Divyayogashop Blog

 July 16, 2015 

Guru Purnima

31 July 2015


Hindus attach supreme significance to religious teachers. Gurus (spiritual teachers) tend to be associated with God (bhagwan) and constantly looked at as a link between the person plus the Immortal. Just like the moon shines by showing the light of the sun (surya), and glorifies it, all followers can dazzle such as moon by gaining from their Gurus.

What exactly is Guru Purnima?

The complete moon day in the Hindu month of Ashad (July-August) is observed as the fortunate day of Guru Purnima, a day revered to the memory of the grand sage Maharshi Veda Vyasa.

Every Hindus are grateful to the historical saint who modified the 4 Vedas, wrote the eighteen Puranas, Mahabharata plus the Srimad Bhagavatam. Vyasa even taught Dattatreya, who's considered the Guru of Gurus.

Meaning of Guru Purnima

On this day, all religious applicants and followers worship Vyasa honoring his divine personage and all followers perform 'puja/sadhana' of their respected religious preceptor or 'Gurudevs'.

This present day is of deep implication to the farmers, for it heralds the establishing of the much-needed rains, since the advent of cool showers usher in fresh life in the fields. It's a great time to start your religious education. Conventionally, religious finders will make stronger their spiritual 'sadhana/puja/Mantra chanting' from this day.

The period 'Chaturmas' ("four months") starts from this day. During the past, wandering religious gurus and their followers used to cool down at a place to study and discussion in the Brahma Sutras composed by Vyasa, and have interaction them selves in Vedantic debate.

The Role of the (Guru) Religious teacher
Shivanand Das ji says: "Do you understand there are holy implication and the great significance of the Guru's role in the structuring of man? It wasn't with no the India of the past watchfully tended and kept alive the lamp of Guru-Tattva. For this reason it is not without cause that India, time after time, era after age, celebrates anew this olden concise explanation the Guru, loves it and pays reverence to it regularly, and thus re-affirms its perception and loyalty to it. For, the true Indian recognizes that the Guru is a only assurance of the individual to go beyond the bondage of sadness and death, and skill the Intelligence of the Reality."

गुरु पुर्णिमा के पावन पर्व पर क्या करे!!!

  • अपने गुरु को फोन द्वारा, इमेल द्वारा वाट्सअप् द्वारा संपर्क कर आशिर्वाद प्राप्त करे
  • आज के दिन अपने परिवार के साथ किसी मंदिर मे जाकर ईश्वर का दर्शन अवश्य करे.
  • आज के दिन अपने से बडे व्यक्ति का आशिर्वाद अवश्य प्राप्त करे.
  • आज के दिन गुरु के निर्देशानुसार मन्त्र जप करे या किसी देवी-देवता का मन्त्र जप अवश्य करे.
  • आज के दिन गुरु से गुरु दिक्षा या कोई अन्य दिक्षा अवश्य ले.
  • आज के दिन कोई भी साधना की शुरुवात करे या साधना से संबंधित दिक्षा अवश्य ले.
  • आज के दिन अध्यात्मिक सामग्री को अवश्य खरीदे.
  • आज के दिन किसी भी व्यक्ति का बुरा न सोचे, बल्कि अपने व अपने परिवार के खुशहाल भविष्य के बारे मे कामना करे.

What to do on Guru Purnima?

  • Contact your Guru via phone, email or whatsapp to get blessings from him.
  • Visit a nearby temple with your family for blessings from God.
  • Pay respect to your elders and get blessed.
  • Taking guidance from your Guru, chant particular mantra of any god/goddess and do the related required japa.
  • Gain Guru diksha or any other diksha from your respective Guru.
  • On this day, begin any type of Sadhana / puja & do take the necessary related diksha.
  • You must buy any Spiritual product on this auspicious day.
  • On this day, do not surround yourself with negative thoughts and hatred towards people, think well of everyone and especially pray for a healthy, wealthy and blessed future of you & your family.

 July 10, 2015 

कुंडलिनी व्याख्यान सेमिनार

अगर संयम और सही नियमों का पालन करते हुए लगातार ध्यान किया जाय तो धीरे धीरे कुंडलिनी जाग्रत होने लगती है और जब यह जाग्रत होती है तो व्यक्ति के स्वभाव मे परिवर्तन आ जाता है। वह दिव्य पुरुष बन जाता है। कुंडलिनी एक दिव्य शक्ति है जो सर्प की तरह साढ़े तीन फेरे लेकर शरीर के सबसे नीचे के चक्र मूलाधार में स्थित है। जब तक यह इस प्रकार नीचे रहती है तब तक व्यक्ति सांसारिक विषयों की ओर भागता रहता है। परन्तु जब यह जाग्रत होती है तो ऐसा प्रतीत होने लगता है कि कोई सर्पिलाकार तरंग है जो घूमती हुई ऊपर उठ रही है। यह बड़ा ही दिव्य अनुभव होता है। हमारे शरीर में सात चक्र होते हैं। कुंडलिनी का एक छोर मूलाधार चक्र पर है और दूसरा छोर रीढ़ की हड्डी के चारों तरफ लिपटा हुआ जब ऊपर की ओर गति करता है तो उसका उद्देश्य सातवें चक्र सहस्रार तक पहुंचना होता है, लेकिन यदि व्यक्ति संयम और ध्यान छोड़ देता है तो यह छोर गति करता हुआ किसी भी चक्र पर रुक सकता है। जब कुंडलिनी जाग्रत होने लगती है तो पहले व्यक्ति को उसके मूलाधार चक्र में स्पंदन का अनुभव होने लगता है। फिर वह कुंडलिनी तेजी से ऊपर उठती है और किसी एक चक्र पर जाकर रुकती है उसके बाद फिर ऊपर उठने लग जाती है। जिस चक्र पर जाकर वह रुकती है उसको व उससे नीचे के चक्रों में स्थित नकारात्मक उर्जा को हमेशा के लिए नष्ट कर चक्र को स्वस्थ और स्वच्छ कर देती है। कुंडलिनी के जाग्रत होने पर व्यक्ति सांसारिक विषय भोगों से दूर हो जाता है और उसका रूझान आध्यात्म व रहस्य की ओर हो जाता है। कुंडलिनी जागरण से शारीरिक और मानसिक ऊर्जा बढ़ जाती है और व्यक्ति खुद में शक्ति और सिद्धि का अनुभव करने लगता है।

कुंडलिनी जागरण के अनुभव

जब कुंडलिनी जाग्रत होने लगती है तो व्यक्ति को देवी-देवताओं के दर्शन होने लगती हैं। ब्रम्हनाद या ॐ या हूं हूं की गर्जना सुनाई देने लगती है। आंखों के सामने पहले काला, फिर पील और बाद में नीला रंग दिखाई देना लगता है। उसे अपना शरीर हवा के गुब्बारे की तरह हल्का लगने लगता है। वह गेंद की तरह एक ही स्थान पर अप-डाउन होने लगता है। उसके गर्दन का भाग ऊंचा उठने लगता है। उसे सिर में चोटी रखने के स्थान पर अर्थात सहस्रार चक्र पर चींटियां चलने जैसा अनुभव होता है और ऐसा लगता है कि मानो कुछ है जो ऊपर जाने की कोशिश कर रहा है। रीढ़ में कंपन होने लगता है। इस तरह के प्रारंभिक अनुभव होते हैं।

कुंडलिनी व्याख्यान सेमिनार

आचार्य श्री शिवानंद दास जी

Monday 27-07-2015, 5pm to 6.30pm at

SAMAJ KALYAN HALL, GROUND FLOOR, NEAR ZARI MARI GARDEN, DAHISAR EAST. MUMBAI-400068.