Divyayogashop Blog

 October 23, 2016 

नरक चतुर्दशी

नरक चतुर्दशी का त्योहार हर साल कार्तिक कृष्ण चतुदर्शी को यानी दिवाली के एक दिन पहले मनाया जाता है। इस चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन प्रातः काल स्नान करके यम तर्पण एवं शाम के समय दीप दान का बड़ा महत्व है।

पुराणों की कथा के अनुसार भगवान श्री कृष्ण ने कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि को नरकासुर नाम के असुर का वध किया। नरकासुर ने सोलह हजार कन्याओं को बंदी बना रखा था।

नरकासुर का वध करके श्री कृष्ण ने कन्याओं को बंधन मुक्त करवाया। इन कन्याओं ने श्री कृष्ण से कहा कि समाज उन्हें स्वीकार नहीं करेगा अतः आप ही कोई उपाय करें। समाज में इन कन्याओं को सम्मान दिलाने के लिए सत्यभामा के सहयोग से श्री कृष्ण ने इन सभी कन्याओं से विवाह कर लिया।

नरकासुर का वध और १६००० कन्याओं के बंधन मुक्त होने के उपलक्ष्य में नरक चतुर्दशी के दिन दीपदान की परंपरा शुरू हुई। एक अन्य मान्यता के अनुसार नरक चतुर्दशी के दिन सुबह स्नान करके यमराज की पूजा और संध्या के समय दीप दान करने से नर्क के यतनाओं और अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है। इस कारण भी नरक चतु्र्दशी के दिन दीपदान और पूजा का विधान है।

इस दिन प्रत्येक कार्य मे सफलता पाने के लिये "ॐ गं श्रीं रीं ऐं क्लीं फट्" इस मन्त्र को कम से कम ३ माला यानी ३२४ बार जपे और शाम को दीप दान करे या घर के दक्षिण दिशा मे दीपक रखे.

 October 15, 2016 

Karva Chauth

Karwa Chauth is an ancient ritual used by Indian women residing in India and out. This festival is more well-liked in North India and as well with the Sikh community. On the day of Karwa Chauth, women observe a day lengthy fast and pray for the overall health and progress of their loved/ husbands. This ritual of enjoying Karva Chauth is mainly followed in the states of Uttar Pradesh, Haryana, Punjab, Gujarat, and Rajasthan, to name a few.

Before we go ahead and tell you what rituals to follow in this Karwa Chauth 2016, let's first understand the meaning of Karva Chauth.

The word Karwa means 'clay pot' and Chauth means 'fourth day'. The clay pot which is utilized through the rituals is a indication of wealth and happiness. Therefore, the name Karwa Chauth is given to this day.

This day chant 3 mala (324 mantra) for...

  • Protect your family
  • Protect your husband
  • Healthy family life
  • wealth development

Mantra:

  • || OM DHANVANTARE SARVA RAKSHAA KURU KURU NAMAHA ||
  • ॥ॐ धनवंतरे सर्व रक्षा कुरु कुरु नमः॥