शिवानंद दास जी के मार्गदर्शन मे
महालक्ष्मी पूजन साधना शिविर (गुरु पुष्य योग-गुप्त नवरात्रि)
ASHTA-MAHALAKSHMI PUJAN SHIVIR ON GURU PUSHYA NAKSHATRA (GUPTA NAVRATRI)
(Thrusday) 30 June. 2022 at Vajreshwari near mumbai.
मुंबई के निकट अष्ट-्महालक्ष्मी पूजन शिविर का आयोजन होने जा रहा है. इनकी कृपा से संतान प्राप्ति व मन पसंद साथी की प्राप्ती के साथ ही हर तरह का सुख ऐश्वर्य भी प्राप्त होता है. ये माता महाविद्या कमला का स्वरूप मानी जाती है. तथा सबसे पहले प्रसन्न होने वाली माता मानी जाती है. इनके पूजन से मनुष्य के सभी पाप को नष्ट होकर मनोकामना पूर्ण होती है. इनकी कृपा से मनुष्य तेजी से तरक्की करता है शत्रु पर विजय प्राप्त करता है. सांसारिक जीवन मे आने वाली सभी समस्या का समाधान होता है.तथा चारो दिशाओ से धन की रुकावट को दूर कर शत्रु व तंत्र बाधाओ से आपकी सुरक्षा होती है धन बृद्धि के स्रोत बढने शुरु हो जाते है. नौकरी ब्यापार दुकान धंधे मे तरक्की के साथ विवाद क्लेष नष्ट होकर पारिवारिक शांती मिलनी शुरु हो जाती है.
माता लक्ष्मी की कृपा से अनेको स्रोतो से धन की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही धन से संबंधित सभी तरह के विवाद, कर्ज, दुकान -धंधे की रुकावट नष्ट होकर सुख-्समृद्धि की प्राप्ति होती है.
इसमे भाग लेना किसी सौभाग्य से कम नही है. अगर किसी कारण से आप शिविर मे प्रत्यक्ष नही आ सकते तो ऑनलाईन भी भाग ले सकते है. इसलिये नीचे बुकिंग लिंक दिया गया है वहां से फर्म भर दे
MAHALAKSHMI PUJAN SHIVIR- BOOKING
Fees- Group proxy Puja 5500/- & Individual proxy family Puja 11000/-
Call for booking-91 7710812329/ 91 9702222903