हर प्रकार के तंत्र बाधा निवारण मंत्र- सियार सिंघी
बाए हाथ मे
सियार सिंघी रखकर दाहिने हाथ से काली हकीक की माला से ये मंत्र का
जाप करे ।
मंत्र :- ॐ भ्रम भ्रम क्रीम हलीं फट ॥
चलते फिरते साधक इस
मंत्र का जाप कर सकता है । या तो सियार सिंघी हो या फिर काली
हकीक माला हो । दोनों हो तो सबसे अच्छा है । सिर्फ सियार सिंघी
हो तो उसे हाथ मे पकड़ के मानसिक मंत्र जाप करे । अगर सिर्फ काली
हकीक की माला हो तो उससे मंत्र का जाप करे ।