Tagged “रामनवमी मे मंत्र सिद्धी”

 March 21, 2017 

राम नवमी के दिन का लाभ उठाये

धार्मिक ग्रंथो के अनुसार चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को प्रभु श्री राम का जन्म दिन माना जाता है यही दिन रामनवमी कहलाती है।

देश के कई हिस्सों में रामनवमी का त्‍योहार पूरे हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जाता है। हिंदू धर्म में रामनवमी का विशेष महत्व है। भगवान श्रीराम का जन्म वैसे तो बेहद शुभ पर समय होता है, लेकिन इस शुभ दिन कुछ और दुर्लभ योग भी बन जाते हैं। इस दिन कुछ विशेष साधना या पूजा की जाय तो सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण हो जाती है.

See what to do on Ram Navami

याद रखे कि शुभ मुहुर्थ मे किया गया कार्य ही सफलता प्रदान करता है. इस दिन कुछ उपाय करे तो आप अपनी मनोकामना पूर्ण कर सकते है.

  • इस दिन कुवॉरी कन्या "॥ॐ श्रीं रामाय रामाय श्रीं नमः॥" का १००१ जाप करे व अपने मन-पसंद वर की कामना करे, तो उनकी मनोकामना पूर्ण होती है.
  • इस दिन पत्नि रात मे खीर बनाये और उस खीर को चंद्रमा की रोशनी मे १ घंटा रखे, फिर पति-पत्नि मिलकर खाये तो दोनो मे कटुता समाप्त होकर प्रेम बढता है तथा पति अपनी पत्नि से हमेशा वफादार रहता है और वैवाहिक जीवन सु्खमय हो जाता है.
  • इस दिन एक कटोरी मे गंगा जल या पानी लेकर राम रक्षा मंत्र "ॐ श्रीं ह्कीं क्लीं रामचंद्राय श्रीं नमः" का १०८ बार जाप करे और संपूर्ण घर के कोने-कोने मे छिडकाव करे, इससे घर मे भूत-प्रेत, नजर बाधा, तन्त्र बाधा तथा वास्तु दोष समाप्त हो जाते है. यह उपाय अपने ऑफिस- दुकान या ब्यवसाय स्थल मे भी कर सकते है.
  • इस दिन दान अवश्य करे
  • इस दिन सोने-चॉदी की खरीदी कर सकते है.
  • इस दिन अपनी दुकान का उद्घाटन कर सकते है.
  • इस दिन नये घर मे प्रवेश कर सकते है.

आशा है कि ये उपाय को आजमाकर अपने जीवन मे सफलता प्राप्त करेगे