Tagged “peace manrea”

 December 26, 2013 

घर में क्लेश मुक्ति शांती के लिए

भगवान दत्तात्रेय का चित्र स्थापित करे। दत्तात्रेय चित्र के समुख एक पानीवाला नारियल मिट्टी के घड़े के ऊपर रखकर चारो तरफ पत्ते लगाकर कलश स्थापित करे और चार मुख वाला दीपक उसके सामने प्रज्वलित करे। स्वयं पीले वस्त्र धारण करे और दत्तात्रेय भगवान को भी पीले वस्त्र अर्पित करे। पीले रंग का आसन का प्रयोग करे और निचे दिए गए मंत्र की चन्दन के माला पर 7 माला जप करे। जप पूरा होनेके बाद कन्या को भोजन या मीठा प्रसाद, सिंगार का सामान, दक्षिणा अर्पित करके मनोवांछित फल प्राप्त कर सकते है।

मंत्र :- ॥ ॐ उं झं ‍‌द्रां विपुलमुर्तेये नमः स्वाहा ॥

Mantra:- OM UM JHAM DRAAM VIPULMURTIYE NAMAHA SVAAHAA