Mahashivaratri (27.02.2014)
महाशिवरात्री के दिन अगर आप नीचे दिये हुये कुछ विधि अपनाये तो जल्द से जल्द आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।
इस दिन शिव मंदिर मे जाकर बेलपत्र अर्पण करे, वंहा से ९ बेल पत्र घर लाकर अपने घर के मंदिर मे चढाये। और १०८ बार "ॐ नमः शिवाये (ॐ नमः शिवाय नही)" का जाप कर अपनी मन-पसंद वर की कामना करे तो आपकी इच्छा पूर्ण हो जाती है।
किसी लडकी की शादी बार बार टूट जाती हो, या विवाह मे बार-बार विघ्न आ रहा हो तो इस दिन शिव मंदिर जाकर बेलपत्र के साथ हल्दी (अख्खा हल्दी) भी चढा कर अपनी मनोकामना करे। वहा से १२ बेलपत्र लाकर अपने घर के मंदिर मे हल्दी के साथ बेलपत्र चढाये और १०८ बार "ॐ नमः शिवाय" का जाप करे और हल्दी अपने पर्स मे रखे, जब तक आपकी इच्छा पूर्ण नही होती। शादी के बाद हल्दी को पानी मे विसर्जित कर दे।
शत्रु परेशान कर रहे है तो शिव मंदिर मे जाकर दर्शन करे, वहा से बेल पत्र लाकर घर मे काला तिल हाथ मे लेकर ३२४ शिव मन्त्र "ॐ नमः शिवाय" का जाप करे, और अपने उस शत्रु मे मुक्ति का कामना करे और उस बेलपत्र को काला तिल सहित पानी मे विसर्जित करे।
घर मे कोई न कोई बिमार रहता हो तो आज के दिन शिव मंदिर जाकर भगवान शिव के दर्शन करे वहा से ३ पत्तो वाला बेल पत्र घर लाकर महामृत्युंजय का जाप करे। तत्पश्चात बिमार व्यक्ति के ऊपर या घर के सभी सदस्य के ऊपर ११ बार घुमाकर पानी मे विसर्जित करे।
See more details... http://www.divyayogashop.com/search/?query=shiva