Tagged “somavar ke totake”

 April 10, 2017 

सोमवार के टोटके

सोमवार भगवान शिवजी का दिन माना जाता है इस दिन शिवजी की विशेष पूजा की जाती है ।इस पित्र शांती और चन्द्र ग्रह से संबंधित उपाय किये जाते है । अगर आप इन उपाय को करते है तो आपके धन संबधी परेशानिया और मानसिक तनाव कम हो जाता है,सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है, पारिवारिक क्लेश समाप्त होने लगता है, वैवाहिक सबंध मधुर होने लगते है. पित्र शांत होते है, जिससे वंश बृद्धि होती है. तो आईये जानते सोमवार के दिन किये जाने वाले कुछ उपाय –

See- What to do on monday

  • अगर विवाह मे अडचने आ रही हो, किसी कारण से रिश्ता होते होते टूट रहा हो, या मन-पसंद वर की प्राप्ती के लिये सोमवार के दिन किसी भी शिवलिंग पर केशर मिला दूध अर्पित करे और "ॐ नमः शिवाय" की जगह पर "ॐ नमः शिवाये" का जाप करे. ऐसा कम से कम १६ सोमवार करे.
  • सुख-समृद्धि के लिये प्राप्ति के लिए मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। गोलियां खिलाते समय भगवान महादेव का ध्यान करते रहना चाहिए।
  • सोमवार के दिन ७ बेल पत्तो पर चंदन से "ॐ नमः शिवाय " लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें. इससे आपकी हर तरह की मनोकामना पूर्ण हो जाती है.
  • कर्ज मुक्ति के लिये सोमवार को शिव-दर्शन करने बाद गाय- बैल को हरा चारा खिलाये.
  • सोमवार को शिव-दर्शन के बाद गरीबो को भोजन कराये लेकिन पैसे दान करने से बचे. इससे आपके ऊपर माता अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहती है.
  • सोमवार के दिन जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करते समय " ॐ नमः शिवाय " का जाप करें। ऐसा करने से परिवार मे क्लेश समाप्त होने लगता है.
  • घर मे पारिवारिक सुख-शांती के लिये घर में सोमवार को पारद शिवलिंग स्थापित कर पूजन करे.
  • सोमवार को आटे मे गंगाजल डालकर गूथ ले और उसके ७ शिवलिंग बनाकर उनका जलाभिषेक करने से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं।
  • सोमवार के दिन ७ बेलपत्र लेकर भगवान शिव को चढाये और ॐ जूं सः मंत्र का जाप करते रहें. इससे घर मे किसी को बिमारी है तो वह जल्दी ठीक होने लगती है.
  • सोमवार को सुख-शांती और पापो से मुक्ति के लिये भगवान शिव को तिल और जौ अर्पित करें और "ॐ अघोराय जूं सः ॐ" का जाप करे. ऐसा १६ सोमवार तक करे.
  • सोमवार के दिन भगवान शिव को दूध और जल से अभिषेक करे और बेल पत्र चढ़ाये. और चन्द्र ग्रह की शांती के लिए दूध और चावल का दान अवश्य करे. इससे मन शांत व एकाग्र हो जाता है.
  • सोमवार के दिन १०८ बार महामृत्युंजय मन्त्र का जाप कर शिव-दर्शन अवश्य करे. इससे आपका परिवार स्वस्थ व निरोगी रहता है.
  • सोमवार के दिन शिव - दर्शन के बाद किसी सुहागिन स्त्री को सुहाग का सामान अवश्य दान करे. इससे आपका वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है.
  • सोमवार के दिन भगवान शिव को गेहू अर्पित करने से संतान योग प्रबल हो जाते है.
  • सोमवार के दिन भगवान शिव को जल में सफेद तिल मिलाकर बेल पत्र के साथ अर्पित करें। और उनसे अपनी व परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करें। ऐसा करने से कार्य क्षेत्र में आने वाली बाधाये कम होने लगती है.
  • सोमवार के दिन "ॐ नमः शिवाय ॐ" मंत्र का 108 बार जाप करे. इस तरह से ७ सोमवार करने से रोजगार में वृद्धि होनी शुरू हो जाती है. तथा व्यापार में वृद्धि और नौकरी करने वालो को प्रमोशन मिलने के योग प्रबल हो जाते है.
  • सोमवार के दिन महामृतुन्जय यंत्र को अपने घर व अपने गाडी मे रखे. इससे हर तरह के हादसे-दुर्घटना, चोरी से बचाव होता है.
  • सोमवार के दिन स्फटिक का शिवलिंग का घर मे स्थापना करे. इससे घर मे सुख-शांती बनी रहती है.
  • सोमवार को चावल का दान करने से चन्द्र दोष से बचाव होता है वही आपके पितरो को शांती मिलती है, इससे वंश बृद्धि का आशिर्वाद मिलता है.